आगरा: जिले के थाना ताजगंज क्षेत्र अंतर्गत कागज़ियांन इलाके में पुराने मकान विवाद ने आज हिंसक रूप धारण कर लिया। एक टेलर की दुकान में अचानक घुस आए कुछ युवकों ने वहां मौजूद एक युवक पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। पीड़ित के कंधे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित का दावा

हमलावरों में उसका ताऊ और उसके साथी शामिल थे। मारपीट के दौरान गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की गई। दुकान के अंदर चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग जुट गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज मामले का एक सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुकान के अंदर घुसकर की गई मारपीट साफ दिखाई दे रही है। पुलिस इस फुटेज की जांच और सत्यापन कर रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह विवाद मकान के स्वामित्व/कब्जे को लेकर लंबे समय से चल रहा था, जो अब हिंसा में बदल गया। सभी आरोपियों की जल्द पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version