आगरा: जिले के थाना ताजगंज क्षेत्र अंतर्गत कागज़ियांन इलाके में पुराने मकान विवाद ने आज हिंसक रूप धारण कर लिया। एक टेलर की दुकान में अचानक घुस आए कुछ युवकों ने वहां मौजूद एक युवक पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। पीड़ित के कंधे और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
पीड़ित का दावा
हमलावरों में उसका ताऊ और उसके साथी शामिल थे। मारपीट के दौरान गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की गई। दुकान के अंदर चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग जुट गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज मामले का एक सीसीटीवी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुकान के अंदर घुसकर की गई मारपीट साफ दिखाई दे रही है। पुलिस इस फुटेज की जांच और सत्यापन कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह विवाद मकान के स्वामित्व/कब्जे को लेकर लंबे समय से चल रहा था, जो अब हिंसा में बदल गया। सभी आरोपियों की जल्द पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

