फतेहाबाद/आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक बस और डंपर की टक्कर में 11 यात्री घायल हो गए। यह दुर्घटना सुबह करीब 5:35 बजे किलोमीटर 38+300 पर हुई। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, बालू से लदा एक डंपर (नंबर UP85DT3199) जिसका एक टायर पंचर हो गया था, कठफोरी से आगरा की ओर धीरे-धीरे जा रहा था। इसी दौरान, गाजीपुर से दिल्ली जा रही एक यात्री बस जिसमें लगभग 45 सवारियां थीं, पीछे से डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। डंपर चालक की पहचान भरतपुर निवासी शकील के रूप में हुई है, जबकि बस के चालक हापुड़ निवासी पवन कुमार और वाराणसी निवासी दीनानाथ थे।

सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राजमोहन द्विवेदी और सहायक सुरक्षा अधिकारी सुधीश कुमार शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत राहत कार्य शुरू कराया और घायलों को सीएचसी फतेहाबाद भेजा। सहायक सुरक्षा अधिकारी सुधीश कुमार शुक्ला को घायलों के बेहतर इलाज के लिए सीएचसी फतेहाबाद में तैनात किया गया। शेष यात्रियों को अन्य बसों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

घायलों में राजेश यादव (आजमगढ़), हिमांशु तिवारी (मऊ), रोबिन गर्ग (मुजफ्फरनगर), हर्ष कुमार (कानपुर नगर), पवन (गाजीपुर), राजेश (गाजीपुर), दिनेश (मऊ), अमित (मऊ), अनीस अंसारी (गाजीपुर), अवन कुमार (गोपालगंज, बिहार) और रजत (चंदौली) शामिल हैं।
दुर्घटनाग्रस्त बस और डंपर को थाना मटसेना भेजा जा रहा है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version