झांसी: बुंदेलखंड की साहसी बेटी और झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी (उम्र लगभग 33-40 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है। रविवार रात स्टेशन रोड के पास सुकुवां-ढुकुवां कॉलोनी क्षेत्र में उनका खून से लथपथ शव सड़क किनारे मिला। शव के पास उनका ऑटो भी पलटा हुआ मिला, जिससे हादसा या हत्या का शक गहरा गया है।

अनीता चौधरी तालपुरा मोहल्ले की रहने वाली थीं। दो साल पहले उन्होंने फाइनेंस पर ऑटो लिया और झांसी की पहली महिला ऑटो चालक बनकर इतिहास रचा। कोरोना काल में नौकरी छोड़कर आत्मनिर्भर बनने का उनका साहस पूरे इलाके के लिए प्रेरणा था। परिवार और समाज के विरोध के बावजूद उन्होंने महिलाओं के लिए नई मिसाल कायम की थी।

परिजनों का आरोप है कि अनीता के गहने, मोबाइल और पर्स गायब थे। लूटपाट के बाद हत्या कर शव को सड़क पर फेंककर ऑटो पलट दिया गया ताकि हादसे का रूप दिया जा सके। वहीं पुलिस शुरुआती जांच में इसे सड़क हादसा मान रही है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत के सटीक कारण स्पष्ट होंगे।

इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग और महिला संगठन मांग कर रहे हैं कि मामले की गहन जांच हो और दोषियों को सख्त सजा मिले। अनीता जैसी साहसी महिला का ऐसा अंत पूरे समाज के लिए झकझोरने वाला है।

  • रिपोर्ट – नेहा श्रीवास

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version