फतेहाबाद/आगरा। सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को विशेष संचारीरोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप सिंह रावल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर चलाया जाएगा इस दौरान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर घर दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाली गई।

संचारीरोग जागरूकता रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाग बादशाह से प्रारंभ होकर ग्राम मीठ का पूरा अवंतीबाई चौक आदि स्थानों पर निकली गई जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए गए इस जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी ने भाग लिया इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर उदय प्रताप रावल ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि यह संचारीरोग गंदगी से पैदा होने वाले मच्छरों से फैलते हैं जो घरों के आसपास या बस्तियों में फैली गंदगी से पनपते हैं।

उन्होंने लोगों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताते हुए कहा कुलर घरों में लगे गमले घरों के आसपास भरा गंदा पानी जमा न होने दे कुलर में भरे हुए पानी को नियमित साफ करें और सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें बुखार आने पर बिना जांच के दवा ना ले तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर जांच करा कर इलाज कराए।

उन्होंने बताया स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलाएं जाने वाले घर-घर दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा डेंगू मलेरिया क्षय रोग एवं कुष्ठ रोगों जैसे रोगियों की पहचान कर उपचार सुनिश्चित करेगी इस दौरान डॉ अमित कुमार डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शुक्ला मुकेशशर्मा संतोष सिसोदिया विजय कुमार वर्मा के अलावा बड़ी संख्या मेंआशा और एएनएम मौजूद थे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version