फतेहाबाद/आगरा: क्षेत्र की विकास योजनाओं को गति देते हुए फतेहाबाद विधानसभा में दो प्रमुख सड़कों के नवनिर्माण कार्यों को शासन द्वारा मंजूरी दे दी गई है। कुल 3 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से बनने वाली इन सड़कों की स्वीकृति मिलने की जानकारी विधायक छोटेलाल वर्मा ने दी।

विधायक वर्मा ने बताया कि पहली सड़क फतेहाबाद–रिहावली मार्ग से सांकुरी खुर्द से पुरा गूगरन ब्राह्मण होते हुए बीच का पुरा तक बनाई जाएगी। इस सड़क की कुल लंबाई 3.5 किलोमीटर है, जिस पर 222 लाख रुपए से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है।दूसरी सड़क बाजिदपुर मार्ग से बढ़ की डार तक बनाई जाएगी। इसकी लंबाई 1.4 किलोमीटर होगी और निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।

विधायक वर्मा ने बताया कि दोनों परियोजनाओं पर जल्द ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। इनके पूर्ण होने से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क सुगम होगा तथा आवागमन में सुविधा के साथ क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version