मथुरा। रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल में 11वीं श्री गौरीलाल जी गोयल मेमोरियल अंडर–19 जिला स्तरीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 का उत्साहपूर्ण शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथियों ने श्री गौरीलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बालक वर्ग की 34 तथा बालिका वर्ग की 11 टीमें प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखा रही हैं।पहले मुकाबले में माउंट हिल अकैडमी मथुरा ने बीजीबी महावन को 21–19, 21–13 से हराया। अन्य प्रमुख परिणामों में चेतन अकैडमी राया, केआरएसडी स्कूल, बाबा पातीराम पब्लिक स्कूल, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल ‘जय गुरुदेव’ और आर्मी पब्लिक स्कूल विजेता रहे। बालिका वर्ग में वृंदावन पब्लिक स्कूल और रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल ने शानदार जीत दर्ज की।निर्णायक दल और स्कोरिंग टीम ने उत्कृष्ट संचालन किया। यह चैंपियनशिप 30 नवंबर तक जारी रहेगी।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version