वृंदावन के छटीकरा मार्ग स्थित ठा० श्री प्रियाकान्तजु मंदिर में सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया की भूमिका को लेकर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर में सनातन धर्म, अध्यात्म, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में कार्य कर रहे 100 सनातनी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों को ‘भारतीय सनातनी इंफ्लुएंसर अवार्ड 2026’ से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज, अभिरामाचार्य, पंडित देवरथ महेश रेखे एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेसलर द ग्रेट खली सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।आयोजन की शुरुआत शहीदों को नमन और वीर नारियों के सम्मान से हुई। मथुरा के शहीद हेमराज सिंह की वीरनारी धर्मवती एवं उनकी पुत्री, साथ ही शहीद बबलू सिंह की धर्मपत्नी रविता और उनके परिवार को मंच पर सम्मानित किया गया। सनातन न्यास फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक वीरनारी को 51-51 हजार रुपये की धनराशि का चेक प्रदान किया गया।
इसके अतिरिक्त पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी को भी सम्मानित करते हुए आतंकवाद की कड़ी निंदा की गई।सभा को संबोधित करते हुए देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज ने कहा कि सैनिकों की वीरता के कारण ही देश की सीमाएं और नागरिक सुरक्षित हैं। उन्होंने सनातन बोर्ड के गठन की मांग दोहराते हुए हिंदू समाज से एकजुट होने का आह्वान किया और समाज को समय रहते सचेत रहने की आवश्यकता बताई।
वहीं द ग्रेट खली ने युवाओं से सोशल मीडिया को सनातन संस्कृति के प्रचार का सशक्त माध्यम बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरूक और दृढ़ संकल्पित युवाओं के प्रयासों से ही समाज में फैल रही कुरीतियों पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है।
कार्यक्रम में पंडित देवरथ महेश रेखे, अयोध्या के युवा लव-कुश तथा गायक आर्यन बाबू की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पार्थ गौतम, मयंक कुशवाह, एस्ट्रो अरुण पंडित, पंकज जोशी, दिव्या उपाध्याय, राहुल पाटीदार, सौरभ ब्रजवासी, ऐश्वर्या कोशिक, गोल्डमैन, रवि चौधरी, राजा यादव, बिहारी टार्जन सहित अनेक सनातनी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसरों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया के माध्यम से सनातन संस्कृति के प्रति जागरूकता फैलाना और युवाओं को सकारात्मक व राष्ट्रनिर्माण की दिशा में प्रेरित करना रहा।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version