थाना गोविन्दनगर पुलिस ने जान से मारने की नियत से फायर करने वाले वांछित अभियुक्त सूरज ठाकुर (19) पुत्र दीपू निवासी राधेश्याम कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर बगीची के बाहर रेलवे लाइन किनारे से दबोचा गया। सूरज के विरुद्ध थाना गोविन्दनगर में मु0अ0सं0 325/25 धारा 109 बीएनएस व आर्म्स एक्ट तथा अन्य मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी राजकमल सिंह व पुलिस टीम शामिल रही। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version