मथुरा। स्वाट टीम मथुरा व थाना गोवर्धन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर हत्या व लूट के अभियोग में वांछित अभियुक्त चन्द्रमोहन उर्फ हरिओम उर्फ राजू (उम्र 25 वर्ष) निवासी शारदापुरी कालोनी थाना हाईवे मथुरा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे नगला देविया के पास सुरेश भगत के निर्माणाधीन मैरिज होम के समीप दबोचा। अभियुक्त के कब्जे से घटना में लूटा गया सामान बरामद हुआ, जिसमें जावा मोटरसाइकिल, मूर्तियां, जेवर व अन्य कीमती सामान शामिल हैं। अभियुक्त पर पूर्व में पोक्सो व गंभीर धाराओं में भी मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version