फतेहपुर सीकरी/आगरा। रासा इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत छात्राओं के लिए महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा विषय पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी आनंद वीर सिंह, उपनिरीक्षक अभिषेक तथा सशक्तीकरण कार्यक्रम प्रभारी आकांक्षा चौहान ने छात्राओं को आत्मरक्षा और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी।


कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने छात्राओं को विभिन्न टोल फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और बताया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता कैसे प्राप्त की जा सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी समझाया कि सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए कानूनों का उपयोग कब और कैसे किया जा सकता है।

कोतवाली प्रभारी आनंद वीर सिंह ने कहा कि “छात्राओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में निडर होकर सहायता मांग सकें।”

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्राएं उपस्थित रहीं।

रिपोर्ट – दिलशाद समीर

error: Content is protected !!
Exit mobile version