हमें गणतंत्र दिवस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाना चाहिए:– एसडीएम फतेहाबाद स्वाति शर्मा

फतेहाबाद/आगरा: तहसील प्रांगण फतेहाबाद में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।वहीं कस्तूरबा गांधी तथा आसपास के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत के ऊपर एक से बडकर एक प्रस्तुत दी। जिसमें सभी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। उप जिलाधिकारी फतेहाबाद स्वाति शर्मा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही।और छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति देखकर खुश नजर आई।

तहसीलदार फतेहाबाद बबलेश कुमार ने जल बचाएं, पौधे न काटे प्लास्टिक का उपयोग न करें के बारे में गणतंत्र दिवस पर शपथ दिलाई तथा न्यायक नायक तहसीलदार प्रमोद कुमार ने बताया कि हमें अपने कर्तव्य का पालन कर हर सरकार की योजना का गरीब तक पहुंचना हमारा कर्तव्य है। वहीं कार्यक्रम में एडवोकेट विजय दत्त शर्मा, देवेंद्र सिंह कुशवाहा, अशोक ठेनुआ और सभी लेखपाल ,राजस्व निरीक्षक व कर्मचारी गढ़ उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version