आगरा: थाना शाहगंज क्षेत्र के कोल्याई इलाके में गौकसों ने अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपी गौकसों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

घटना का विवरण

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के मनीष तिवारी को सूचना मिली कि कोल्याई में जाहिद नामक व्यक्ति गौमांस बेच रहा था। तिवारी ने इसकी जानकारी संजय जाट को दी। सूचना मिलते ही संजय जाट और गोपाल चाहर मौके पर पहुँचे। वहाँ पहुँचते ही गौकसों ने उन पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

गौमांस बरामद

पुलिस ने आरोपी जाहिद के घर पर दबिश दी, जहाँ से गौमांस बरामद किया गया। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर गौ संरक्षण और सांप्रदायिक सद्भाव को लेकर बहस छेड़ दी है। पीड़ित कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन घटना से इलाके में सतर्कता बढ़ गई है।

पुलिस की कार्रवाई

शाहगंज थाने में पीड़ित मनीष तिवारी ने नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर जाहिद सहित अन्य गौकसों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इलाके में फोर्स तैनात कर दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

error: Content is protected !!
Exit mobile version