मथुरा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने जानकारी दी कि शुक्रवार को अपराह्न 12 बजे उ.प्र. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से 195 तुलसी माला बीड्स मेकिंग मशीनों का निःशुल्क वितरण किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोवर्धन विधायक माननीय श्री मेघश्याम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत चौमुहाँ की चेयरमैन माननीया श्रीमती सुषमा सिसौदिया रही। ग्राम प्रधान प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह मशीनें 195 उद्यमियों को प्रदान की गईं।

कार्यक्रम के दौरान परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी श्रीमती नीतू यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अनिल कुमार, लेखा परीक्षक श्रीमती अनीता गुप्ता, श्रीमती अल्का भटनागर, श्री शिवराज सिंह एवं श्री मनीष सविता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version