आगरा। विकास खण्ड खेरागढ़ की ग्राम पंचायत नगला दूल्हे खां के गांव फजियतपुरा में धर्मशाला पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंम्प का आयोजन गुरुवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक किया गया।
जिसमें फजियतपुरा, टोटंपुर एवं रामनगर के 188 लोगों के पंजीकरण हुए जिसमें ग्रामीण लोगों को निःशुल्क चेकअप कर दवाई वितरण कराई गयीं, जिसमें उपकेंद्र के अंतर्गत सी.एच.ओ. आशा संगिनी व आशा कार्यकत्रियों ने गांव में घर-घर पहुंचकर लोगों को बुलाकर शिविर कैंम्प तक पहुंचाकर लाभ दिलाया।
इस मौके पर रामदयाल सिंह कुशवाहा अध्यक्ष स्वास्थ्य समिति ग्राम पंचायत नगला दूल्हे खां ने रहकर पूर्ण सहयोग किया और ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य शिविर कैम्प के बारे में समझाया।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल