आगरा। विकास खण्ड खेरागढ़ की ग्राम पंचायत नगला दूल्हे खां के गांव फजियतपुरा में धर्मशाला पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंम्प का आयोजन गुरुवार सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक किया गया।

जिसमें फजियतपुरा, टोटंपुर एवं रामनगर के 188 लोगों के पंजीकरण हुए जिसमें ग्रामीण लोगों को निःशुल्क चेकअप कर दवाई वितरण कराई गयीं, जिसमें उपकेंद्र के अंतर्गत सी.एच.ओ. आशा संगिनी व आशा कार्यकत्रियों ने गांव में घर-घर पहुंचकर लोगों को बुलाकर शिविर कैंम्प तक पहुंचाकर लाभ दिलाया।

इस मौके पर रामदयाल सिंह कुशवाहा अध्यक्ष स्वास्थ्य समिति ग्राम पंचायत नगला दूल्हे खां ने रहकर पूर्ण सहयोग किया और ग्रामीण लोगों को स्वास्थ्य शिविर कैम्प के बारे में समझाया।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version