राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ का जागरूकता एवं अधिकारों हेतु चरणबद्ध अभियान

एटा/यूपी। पत्रकारिता न केवल सूचना का माध्यम है, बल्कि राष्ट्र की लोकतांत्रिक आत्मा की अभिव्यक्ति भी है। इसी विचार को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ (RPSS) ने पत्रकारों को लोकतांत्रिक अधिकार दिलाने हेतु एक प्रभावशाली ज्ञापन अभियान का शंखनाद किया है, जो 1 अगस्त से 14 अगस्त 2025 तक चलेगा।

इस अभियान की शुरुआत 1 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे एटा जिला मुख्यालय पर होगी, जहां पत्रकारगण एकजुट होकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक महत्त्वपूर्ण ज्ञापन जिलाधिकारी एटा को सौंपेंगे।

ज्ञापन में मुख्य रूप से दो प्रमुख माँगें उठाई जाएँगी:

🔹प्रेस को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में संवैधानिक दर्जा प्रदान किया जाए।

🔹अखबारों पर थोपे गए मनमाने मापदंडों को शीघ्र समाप्त किया जाए।


संघ ने जनपद के समस्त पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं लोकतंत्र में आस्था रखने वाले सभी जागरूक नागरिकों से आह्वान किया है कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में सहभागी बनकर, पत्रकारिता की गरिमा एवं स्वतंत्रता की रक्षा हेतु अपनी ऐतिहासिक भूमिका निभाएँ।

निवेदकराष्ट्रीय पत्रकार सहायता संघ (रजि.)

___________

Exit mobile version