फतेहाबाद/आगरा: आगरा बाह मार्ग पर स्थित शालूबाई के पास दिल्ली से जैतपुर चौथेपटा में शामिल होने जा रहे एक परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक ही चार लोग सवार थे। सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

इंद्रजीत शर्मा, उनके भाई जितेंद्र शर्मा पुत्रगण बाबूराम शर्मा, इंद्रजीत की पत्नी दुर्गा तथा उनका बेटा अमन शर्मा कार में सवार थे। मंगलवार सुबह आगरा बाह मार्ग पर शालूबाई के पास चालक का संतुलन बिगड़ने से कार पेड़ से टकरा गई, जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चारों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version