आगरा। पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह का शमसाबाद थाने में तीन युवकों की रिहाई को लेकर साढ़े आठ घंटे लंबा धरना अब बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया है।
होटल में महिला संग पकड़े गए युवक सलमान की पिटाई और वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर शांति भंग में जेल भेजा था। इसके विरोध में पूर्व विधायक समर्थकों संग देर रात 2:30 बजे तक थाने में डटे रहे।
जेल भेजे जाने के बाद माहौल गरमाया और अधिकारियों पर दबाव बढ़ा। जमानत मंजूर कर रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उधर, हिंदू संगठनों ने 12 अगस्त को थाने का घेराव करने का ऐलान करते हुए पोस्टर जारी कर दिए हैं।