आगरा। छत्ता थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी के रिटर्न सामान को अवैध रूप से थर्ड पार्टी को बेचकर मुनाफा कमाने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी सिटी सय्यद अली अब्बास ने पत्रकार वार्ता में बताया पकड़ा गया आरोपी कंपनी का पूर्व कर्मचारी है, जो डिलीवरी से वापस आए सामान को बाहर बेच रहा था। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को शिकायत मिलने के बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और जांच की। आरोपी के कब्जे से 152 जोड़ी जूते बरामद किए गए हैं।

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। डीसीपी ने बताया यदि किसी अन्य कर्मचारी की संलिप्तता सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार वार्ताओं में एडिशनल डीसीपी आदित्य कुमार, एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version