फतेहाबाद/आगरा। थाना फतेहाबाद पुलिस ने एक महिला का मोबाइल चोरी कर उसमें मौजूद निजी तस्वीरों और वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल कर जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मंगलवार सुबह इंस्पेक्टर अपराध राजवीर सिंह, उपनिरीक्षक रामभेज सिंह, अनुज द्विवेदी, योगेंद्र कुमार, अनुज कुमार, धीरेंद्र यादव, महिला उपनिरीक्षक शिवानी आर्या और शिवानी मलिक पुलिस बल के साथ वांछित अभियुक्तों की तलाश में क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ब्लैकमेलिंग का आरोपी प्रदीप निवासी नगला गडरिया फतेहाबाद कहीं जाने की फिराक में खड़ा है।

सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया।

विदित हो कि 7 अक्टूबर को पीड़िता ने थाना फतेहाबाद में तहरीर दी थी कि 3 अक्टूबर को उसका मोबाइल चोरी कर लिया गया था। आरोप है कि प्रदीप ने चोरी किए गए मोबाइल में मौजूद निजी तस्वीरें और वीडियो दिखाकर पीड़िता को धमकाया और ब्लैकमेल करते हुए जबरदस्ती अवैध संबंध बनाता था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

संवाददाता – सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version