अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर एक कार और कैंटर की टक्कर में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मंरने वालों में एक बच्चा, महिला और ट्रक ड्राइवर समेत चार लोग शामिल हैं। इस घटना पर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना अलीगढ़ में कानपुर नेशनल हाईवे पर अकराबाद के गोपी पुल के पास हुई। जहां ट्रक अलीगढ़ से एटा जा रहे ट्रक की विपरीत दिशा से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गयी। बताया जा रहा है कि एटा की तरफ से आ रही कार का टायर अचानक फट गया था वह अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड जाकर ट्रक में सामने से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी।

इस घटना पर एसपी अमृत जैन ने कहा, “हमें सूचना मिली थी कि गोपी पुल पर दो गाड़ियों में टक्कर हो गई है। और दोनों गाड़ियों में आग लग गई है। पुलिस, दमकल टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को गाड़ियों से निकाला गया। आग पर काबू पा लिया गया। घटना में चार लोगों की जान चली गई।” पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।

सीएम योगी ने अलीगढ़ में हुई सड़क दुर्घटना का संज्ञान लिया, शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version