आगरा। मंगलवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शहरी तथा ग्रामीण), संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की बैठक हुई।

बैठक में जनपद में एक से 31 अक्टूबर 2025 के मध्य चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अभियान के दौरान जनजागरूकता बढ़ाई जाए और इसमें जनसहभागिता पर ज़ोर दिया जाए, ताकि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हो सके।

मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए जलभराव को जल्द समाप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभाग जैसे स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास, पंचायती राज, और शिक्षा विभाग को आपसी समन्वय बना कर जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, शौचालय और जल निकासी के उपाय तय करने, अभियान की सफलता के लिए ब्लॉक, ग्राम और शहरी स्तर पर बैठकें करने के निर्देश दिए गए।

साथ ही सभी स्कूलों में होर्डिंग, पैम्फलेट व कैम्प लगाकर बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिस विभाग द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है उसे नोटिस देने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version