फतेहाबाद/आगरा: सराय काले खां से 22 अगस्त को हुए पांच माह के शिशु के अपहरण मामले की जांच में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को अहम कदम उठाया। पुलिस टीम ने एसीएमओ डॉ. सुशील कुमार को बुलाकर केके अस्पताल खुलवाया और करीब डेढ़ से दो घंटे तक गहन छानबीन की।

जांच के दौरान पुलिस ने अस्पताल परिसर से सीसीटीवी डीवीआर समेत कई अहम इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य अपने कब्जे में लिए। इस दौरान अस्पताल के संचालक कमलेश कुमार भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी पहलुओं को खंगाला।

गौरतलब है कि  दिल्ली पुलिस ने अपहृत पांच माह के बालक को सुरक्षित बरामद कर लिया था। वहीं, 6 माह के अपहरण मामले में भी दिल्ली पुलिस ने शनिवार रात कार्रवाई की थी। जिसमें केके अस्पताल के संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का बारीकी से विश्लेषण कर अपहरणकर्ताओं और पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version