फिरोजबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना एका क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6 डेबिट कार्ड, 1 क्रेडिट कार्ड, स्विफ्ट कार, तमंचा-कारतूस, 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपी गूगल प्लेटफॉर्म पर वेबसाइटों को किराए पर लेकर देह व्यापार चला रहे थे। दोनों को जेल भेज दिया गया है, जबकि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

एसपी ग्रामीण त्रिगुन बिसेन ने बताया कि पिछले कई दिनों से ऑनलाइन सेक्स रैकेट की सूचना मिल रही थी। रविवार को थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। नगला धारु नहर पटरी पर घेराबंदी कर गांव सिंहपुर उड़ेसर निवासी गुलशन और रोहित को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे गूगल पर बनी वेबसाइटों के माध्यम से ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार महिलाओं और लड़कियों की फोटो भेजते थे। ग्राहक से एडवांस पैसे डलवाकर लड़कियों को बताए गए स्थान पर कार से पहुंचा देते थे। यह रैकेट मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में सक्रिय था। आरोपी पहले एक बड़े गिरोह से जुड़े हुए थे और लखनऊ, दिल्ली जैसे शहरों में भी सक्रिय रहे।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कॉल गर्ल बुलाने वाली वेबसाइट को सीमित समय के लिए किराए पर लेते थे। वेबसाइट संचालकों को भुगतान कर अपने नंबर अपलोड कर देते, जिससे वेश्यावृत्ति करने वाली महिलाएं और ग्राहक संपर्क करते। इससे वे आसानी से कारोबार चला लेते थे।

बरामद सामान और पुलिस कार्रवाई

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को निम्नलिखित सामान बरामद हुआ:

  • 6 डेबिट कार्ड
  • 1 क्रेडिट कार्ड
  • स्विफ्ट कार (रैकेट में इस्तेमाल)
  • 1 तमंचा और कारतूस (अवैध हथियार)
  • 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
  • 2 आधार कार्ड
  • 2 पैन कार्ड
  • अन्य दस्तावेज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 370 (मानव तस्करी), 506 (धमकी) और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है। एसपी ने कहा कि साइबर क्राइम यूनिट के साथ मिलकर ऐसे रैकेटों पर नजर रखी जा रही है।

बरामद सामान मात्रा/विवरण
डेबिट कार्ड 6
क्रेडिट कार्ड 1
मोबाइल फोन 6 (एंड्रॉयड)
वाहन स्विफ्ट कार
हथियार तमंचा + कारतूस
दस्तावेज 2 आधार कार्ड, 2 पैन कार्ड

फिरोजाबाद में अपराध का सिलसिला

फिरोजाबाद में हाल के दिनों में साइबर से जुड़े अपराध बढ़े हैं। अगस्त 2025 में एक बालिका हत्याकांड में केंद्रीय मंत्री ने पुलिस से जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी। इसी तरह, उत्तर प्रदेश में अन्य जिलों जैसे प्रयागराज और मुरादाबाद में भी सेक्स रैकेट के मामले सामने आए हैं, लेकिन फिरोजाबाद का यह मामला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल के कारण खास है।

Exit mobile version