फतेहपुर सीकरी/आगरा: इमाम हजरात व संगठन जमात रजा मुस्तफा के द्वारा कस्बा फतेहपुर सीकरी में पहली बार जमाते रज़ा ए-मुस्तफा की जानिब से फ्री मेडिकल, कैम्प 8 नवम्बर दिन शनिवार अड्डे वाले स्कूल में लगाया जा रहा है।जिसमें जयपुर के यूरोलॉजिस्ट डॉ. सत्यवीर सिनसिनवार और MBBS. Ms. Mch (यूरोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट) से संबंधित डॉ आ रहे है।
समय – दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक रहेगा। जिसमें पेशाब से संबंधित सभी समस्याएं, गुर्दे की पथरी, सभी टेस्टीग़ व लिंग कैंसर, पेर के दर्द से सम्बंधित सभी प्रकार की बीमारियो का इलाज किया जाएगा आप सभी से गुजारिश है कैम्प में पहुँच कर कैम्प का लाभ उठायें।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर

