रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सांसद राजकुमार चाहर के साथ कार्यकर्ताओं ने फतेहाबाद में चल रहे पार्टी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

नई दिल्ली स्थित जोधपुर हॉस्टल कैंपस में केंद्रीय समूह मीटिंग के बाद हुई इस मुलाकात के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को उनकी सजीव तस्वीर, पट्टिका एवं माला भेंट कर सम्मानित किया।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से आगरा जनपद में पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की और उनकी सराहना की।

इस दौरान सांसद राजकुमार चाहर के साथ भाजपा जिला आगरा के वरिष्ठ नेता आनंद गुप्ता तथा फतेहाबाद के व्यापारी एवं मेडिकल व्यवसायी धर्मेंद्र कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।

_____________

Exit mobile version