फतेहाबाद/आगरा: निबोहरा क्षेत्र के लालपुरा गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 25 वर्षीय योगेश उर्फ़ पौनी पुत्र सुभाष की करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार योगेश सुबह घर के बाहर बैठा हुआ था। उसी दौरान अचानक बिजली के ट्रांसफार्मर पर फॉल्ट होने से केबल टूटकर नीचे गिर गई और सीधे उसके ऊपर आकर पड़ गई। केबल के संपर्क में आते ही योगेश करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।
घटना होते ही परिजनों और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद योगेश को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

