फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के मोहल्ला जाटवांन कलां में एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान फतेहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला जाटवान कला निवासी सुमेर सिंह (35) पुत्र भोगीराम के रूप में हुई है। परिजनों ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो सुमेर सिंह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना फतेहाबाद पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। इंस्पेक्टर क्राइम राजवीर सिंह के अनुसार, घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

