फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद में स्टेट रिव्यू मिशन (SRM) की टीम ने रविवार को दूसरे दिन भी आरोग्य आयुष्मान केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। टीम ने स्वास्थ्य सुविधाओं की जमीनी हकीकत का आकलन किया।
इस दौरान टीम ने फतेहाबाद के पेतीखेड़ा, कुतुकपुर गुर्जर और निबोहरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता और ओपीडी में डॉक्टरों की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई गई। इस प्रक्रिया में अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह रावल, डॉ. अमित शर्मा सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

