फतेहाबाद/आगरा: निबोहरा क्षेत्र के गांव चरीकापुरा निवासी 36 वर्षीय मजदूर बंगाली पुत्र तांतीराम की सोमवार को कानपुर में काम के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। जो कानपुर स्थित एक टायर फैक्ट्री में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को बंगाली हाइड्रा मशीन से एक ट्रक में टायर लोड कर रहा था। इसी दौरान अचानक मशीन की बेल्ट टूट गई। बेल्ट टूटते ही ऊपर लदे भारी टायर असंतुलित होकर सीधे बंगाली के ऊपर आ गिरे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई। हादसे की खबर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतक की पत्नी छोटी देवी और तीन बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार, बंगाली ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके निधन के बाद पत्नी और बच्चों के सामने जीवनयापन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। गांव में शोक का माहौल है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

