फतेहाबाद/आगरा: शनिवार दोपहर करीब तीन बजे फतेहाबाद से पिनाहट की ओर जा रहा एक ऑटो बाह रोड पर टिकैतपुरा खंडेर से आगे अचानक सामने आ गई स्कूटी को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि घायलों में विक्रम पुत्र प्रेम सिंह, उसका बेटा आयुष निवासीगण घाघपुरा फतेहाबाद, रामादेवी पत्नी त्रिभुवन सिंह निवासी बजहेरा रसूलाबाद टूंडला फिरोजाबाद तथा ओमवती पत्नी पीतम सिंह निवासी मढ़ी डौकी शामिल हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

