आगरा। ताजमहल के पास एक परिवार पानी की टंकी पर चढ़ गया। इसके पीछे परिवार का उद्देश्य ताजमहल के साथ सेल्फी खींचने का था। टंकी पर चढ़ने वालों में छोटे बच्चे भी शामिल थे। इसकी जानकारी होते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया। नगर निगम के आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और पता किया जा रहा है कि इस घटना के समय टंकी पर तैनात सुरक्षा कर्मी कहां था। टंकी पर चढ़ने वालों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवा

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह पानी की टंकी ताजगंज क्षेत्र में पीले वाले स्कूल के पास है। यहां से ताजमहल साफ दिखाई देता है।

कहा जा रहा है कि पानी की टंकी पर चढ़ा परिवार ताजमहल के साथ सेल्फी लेना चाहता था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे भी दिख रहे हैं। साथ में एक महिला और एक पुरुष हैं। पुरुष छोटे बच्चों का हाथ पकड़े है, वहीं महिला एकदम पानी की टंकी के टॉप पर बहुत आराम से घूम रही है। जिस पानी की टंकी पर पूरा परिवार चढ़ा था, वो घने बाजार में है। टंकी की ऊंचाई 100 फीट के आसपास होगी। हालांकि दंपत्ति अपने बच्चों के साथ सुरक्षित नीचे उतर आए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version