फतेहपुर सीकरी/आगरा। उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय की स्नातक छात्रा प्रियांसी अग्रवाल को एक दिन के लिए आदर्श नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी का अधिशाषी अधिकारी बनाया गया।

इस अवसर पर प्रियांसी अग्रवाल ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में बैठकर नागरिकों से प्राप्त शिकायतों की सुनवाई की तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं प्रशासनिक समझ विकसित करना था। इस आयोजन के माध्यम से छात्राओं को शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली से जोड़ने और उन्हें स्वावलंबन की दिशा में प्रेरित करने का संदेश दिया गया।

अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी मिशन शक्ति अभियान के इस पहल की सराहना की और छात्रा प्रियांसी अग्रवाल को उनके उत्साह एवं जिम्मेदारी निभाने के लिए बधाई दी।

रिपोर्ट – दिलशाद समीर

error: Content is protected !!
Exit mobile version