आगरा। एत्मादपुर थाना क्षेत्र में खुले में शराब पीने की मना करने पर दबंगों ने आबकारी सिपाही को डंडों से पीटा। उसकी वर्दी भी फाड़ दी। सिपाही ने भी डटकर मुकाबला किया। जिसके लिए उसकी सोशल मीडिया पर प्रशंसा हो रही है। सिपाही की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।


आज सुबह से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एत्मादपुर में हाईवे पर एक दुकान में आबकारी निरीक्षक सुमन भदोरिया चेकिंग करने के लिए पहुंची थी। यहां पर पकोड़े की दुकान पर कुछ युवक शराब पी रहे थे। आबकारी विभाग के दो सिपाही दुकान पर गए उन्होंने युवकों को खुले में शराब पीने के लिए मना किया।

इसके बाद दुकानदार और युवकों ने एक सिपाही से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। सिपाही अमित को पकड़ लिया और उसे पीटा।

सूचना पर तत्काल एत्मादपुर थाने का फोर्स पहुंच गया और सिपाही को बचाया। इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह के द्वारा मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

________

error: Content is protected !!
Exit mobile version