आजादी के अमृत महोत्सव और स्वतंत्रता दिवस 2025 के तहत आगरा मंडल में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अंतर्गत 11 अगस्त को आगरा कैंट स्टेशन पर तिरंगा रैली व बाइक रैली निकाली गई। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल के निर्देशन में रैली का फ्लैग ऑफ वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ओपी) पवन जयंथ और वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन ने किया। स्काउट एंड गाइड व खेलकूद विभाग के कर्मचारियों ने उत्तर मध्य रेलवे संस्थान से मण्डल कार्यालय तक रैली निकालकर लोगों को देशभक्ति व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। अभियान तीन चरणों में चल रहा है, जिसमें रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिजिटल माध्यमों से तिरंगा फहराने की प्रेरणा दी जा रही है।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version