रिपोर्ट 🔹सुनील गुप्ता

सकीट/एटा। क्षेत्र के विद्यालयों में पौधरोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया।इसी क्रम प्राथमिक विद्याय कबार प्रथम व पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय सकतपुर पर एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत समस्त विद्यालय परिवार और छात्र छात्राओं की उपस्थित में पौधा रोपण करते हुए उनके देख भाल की सपथ ली गई।

पौधा लगाने के साथ साथ   थीम प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करना के अनुसार पूरे विद्यालय में प्लास्टिक और वेस्ट  विद्यालय से हटाया गया वही पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय सकतपुर पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिशन शिक्षण सवांद के अन्तर्गत प्रकृति मित्र बनाकर वृक्षारोपण किया एवं सरंक्षण का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक कबार मो.माजिद,सहायक अध्यापक राज कुमार, आलोक मिश्र,प्रधानाध्यपिका सकतपुर अनुपमा द्विवेदी,एसएमसी  अध्यक्ष हुक्म सिंह, पंचायत मित्र अमन, अरविंद आदि सहित बच्चे व अविभावक मौजूद रहे।

_________________

error: Content is protected !!
Exit mobile version