वृन्दावन।गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृन्दावन के ऑडीटोरियम में पं. हरप्रसाद पाठक साहित्य समिति,मथुरा के द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित 27 वें अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मान समारोह में नगर के प्रख्यात साहित्यकार,अध्यात्मविद् एवं पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई हिन्दी सेवा के लिए सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय,मेरठ के पूर्व उप-कुलपति व प्रख्यात साहित्यकार पद्मश्री डॉ. रवीन्द्र कुमार,पं. हरप्रसाद पाठक साहित्य समिति,मथुरा के संस्थापक-सचिव डॉ. दिनेश पाठक “शशि” एवं वृन्दावन शोध संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव द्विवेदी आदि ने संयुक्त रूप से श्रीराधा-कृष्ण का चित्रपट,पटुका-प्रसादी-माला व सत्साहित्य आदि भेंट करके दिया।
इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार डॉ. सुधा गोयल,ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा,गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी के निदेशक दिनेश खन्ना व समन्वयक चन्द्रप्रताप सिंह सिकरवार,प्रख्यात साहित्यकार व प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार पाण्डेय,वात्सल्य ग्राम के प्रवक्ता डॉ. उमाशंकर राही,डॉ. ब्रज भूषण चतुर्वेदी, भागवताचार्य मोहिनी कृष्ण दासी, सुनील शर्मा, डॉ. राधाकांत शर्मा,वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अनीता चौधरी,श्रीमती अनुपमा पाठक,श्रीमती शशि पाठक,डॉ. नीतू गोस्वामी आदि के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों के 50 से भी अधिक साहित्यकार व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।संचालन प्रमुख शिक्षाविद् व साहित्यकार जितेन्द्र विमल ने किया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version