आज दिनांक 3 अगस्त 2025 को बी० पैक्स चौमुंहा जनपद मथुरा पर  किसान सभा का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि  श्री यतेन्द्र कुमार तेवतिया जी, राज्य विपणन प्रबंधक राज्य कार्यालय लखनऊ ,एवं विशिष्ट अतिथि   डॉ० आर०के० नायक जी ,  उप महाप्रबंधक राज्य कार्यालय लखनऊ रहे।
उप क्षेत्र प्रबंधक इफको मथुरा द्वारा कार्यक्रम में आए सभी पदाधिकारी व किसान भाइयों का स्वागत एवं  अभिनंदन किया गया  ।
कार्यक्रम के विशिष्ट तिथि महोदय डॉ आर के नायक जी  द्वारा सभी किसान भाइयों को  रासायनिक खाद के वैकल्पिक उर्वरक नैनो खाद के विषय में जागरूक किया गया।
जिसमें इफको नैनो यूरिया प्लस,  नैनो डीएपी एवं तरल सागरिका के विषय में संपूर्ण जानकारी प्रदान की उनके द्वारा सभी किसानों को बताया गया कि दानेदार खाद के स्थान पर वैकल्पिक रूप से इफको  के नैनो यूरिया  प्लस एवं नैनो डीएपी का प्रयोग किया जाए जिससे जो दानेदार खाद  से मृदा की उर्वरा शक्ति घटती  जा रही है साथी पर्यावरण भी खराब होता जा रहा है उसको सुरक्षित किया जा सकता है एवं  खेत की मिट्टी खराब हो रही है उसको भी बचाया जा सकता है।साथी उनके द्वारा सभी किसानों को नैनो उर्वरक प्रयोग करने पर जोर दिया गया।
जा रहा है वह भी सुधरेगा । साथी किसान भाइयों द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह नैनो खाद का  प्रयोग अवश्य करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रगतिशील कृषकों द्वारा भी नैनो उर्वरकों के प्रयोग से प्राप्त लाभ के विषय में उनके द्वारा अपना अनुभव साझा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि राज्य विपणन प्रबंधक महोदय   इफको लखनऊ द्वारा सभी किसानों को मार्गदर्शन करते हुए  रासायनिक खाद को कम करके नैनो उर्वरकों के प्रयोग  करने की अपील की गई
साथी वहां उपस्थित सभी किसानों के खेती प्रणाली से संबंधित सवालों के उत्तर उनके द्वारा  दिए गए। 
उक्त कार्यक्रम में बी ० पैक्स चौमुंहा सचिव श्री प्रताप सिंह जी  ,आंकिक श्री टीटू जी एवं इफको MDE कुलदीप चतुर्वेदी,SFA हॉटस्पॉट श्री दुर्ग पाल जी की उपस्थिति प्रार्थनीय रही ।
कार्यक्रम में लगभग 70 से 80  किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version