मथुरा।ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर, वृंदावन की हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी की अष्टम् बैठक मा० न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अशोक कुमार की अध्यक्षता में लक्ष्मण शहीद स्मारक भवन के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में मंदिर प्रबंधन, वित्त, निर्माण, सुरक्षा एवं दर्शन-व्यवस्थाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।बैठक में गोलक खोलने की प्रक्रिया, सिक्योरिटी सर्विस कंपनी पी.एल.एन.-9 के विरुद्ध जीएसटी एवं आईजीएसटी जमा न करने पर कार्रवाई, मंदिर की दैनिक सफाई व्यवस्था में आधुनिक मशीनों की खरीद, तकनीकी कर्मचारियों की नियुक्ति जैसे प्रस्तावों पर विचार किया गया।मंदिर के विधिक कार्यों के लिए कुशल अधिवक्ता नियुक्त करने, कार्यालय अभिलेखों के सुव्यवस्थित प्रबंधन हेतु मुख्य लेखाधिकारी व वरिष्ठ सहायक लेखाधिकारी की नियुक्ति पर भी चर्चा हुई।
वाई.के. गुप्ता एंड कंपनी द्वारा की जा रही ऑडिट रिपोर्ट की प्रगति भी बैठक में प्रस्तुत की गई।मंदिर परिसर में गेट नंबर 1, 2 और 3 के निकट रैन बसेरा, दुकानों एवं कमरों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के प्रस्ताव पर विचार हुआ।25 नवंबर को ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज के प्राकट्योत्सव पर निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा की तैयारियों और व्यय का विवरण भी बैठक का मुख्य हिस्सा रहा।श्री गणेश जी महाराज मंदिर का गेट बंद किए जाने के मामले, दर्शन की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए प्राप्त आवेदनों, हलवाई चयन रिपोर्ट, मंदिर परिसर में 357 वर्ग गज अर्द्ध-निर्मित स्थल की जांच रिपोर्ट और आईआईटी रुड़की की संरचनात्मक मजबूती रिपोर्ट पर भी गहन चर्चा की गई।भवन/संपत्तियों के अधिग्रहण, स्वामित्व निर्धारण और पुनर्व्यवस्थापन हेतु धनराशि के मार्गदर्शी सिद्धांतों पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में कमेटी के सभी सदस्य, जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम अधिकारियों सहित दोनों गोस्वामी समूहों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version