मैनपुरी/उत्तर प्रदेश: एक दिल दहलाने वाली घटना में, मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के किला बजरिया स्थित रानी शिव मंदिर में पूजा कर रही 21 वर्षीय बीएससी छात्रा दिव्यांशी राठौर पर एक सिरफिरे युवक ने हमला कर दिया। आरोपी, राहुल दिवाकर, ने पहले छात्रा पर डंडे से प्रहार किया और फिर तमंचे से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।

गोलीबारी में छात्रा को चार से पांच गोलियां लगीं, जिनमें से एक छाती और अन्य पेट व हाथ में लगीं।

घटना शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि राहुल पहले से मंदिर में मौजूद था। जैसे ही दिव्यांशी ने पूजा शुरू की, उसने मंदिर का गेट बंद कर दिया और हमला शुरू कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग और छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में छात्रा को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। छात्रा की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने घटना के तीन घंटे बाद मुठभेड़ के दौरान आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में राहुल के पैर में गोली लगी, और वह हंसते हुए पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि राहुल और दिव्यांशी के बीच पहले बातचीत होती थी, लेकिन तीन महीने पहले छात्रा की शादी कहीं और तय होने के बाद उसने राहुल से दूरी बना ली थी। इससे नाराज राहुल शादी के लिए दबाव डाल रहा था। शादी से इनकार करने पर उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

मैनपुरी पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

__________

error: Content is protected !!
Exit mobile version