बस्ती। सोमवार को शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में वंदे मातरम् के 150वीं वर्षगाँठ पर आयोजित वंदे मातरम् गायन कार्यक्रम में योगदान के लिये सी.डी.ए. एकेडमी मथौली बनकटी की प्रबन्ध निदेशक डॉ. अरूणा सिंह पाल को सम्मानित किया गया।
डॉ. अरूणा सिंह पाल ने कहा कि यह सम्मान उन छात्रों और शिक्षकों को समर्पित है जो निरन्तर अपने श्रम साधना से सी.डी.ए. एकेडमी को शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम विकसित करने में योगदान कर रहे हैं। डॉ. अरूणा सिंह ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सी.डी.ए. एकेडमी निरन्तर उपलब्धियों के नये गतिमान रच रहा है। संकल्प है कि यहां से शिक्षित होकर छात्र देश, समाज परिवार का नाम रोशन करें। विद्यालय में पारम्परिक शिक्षा के साथ ही नित नूतन प्रयोग कराये जाते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद, राष्ट्रीय सरोकारों से उन्हें परिचित कराया जाता है। ‘वंदे मातरम ’ समूह गान में एकेडमी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।

शिवेश शुक्ला मंडल ब्यूरो चीफ, बस्ती (जिला नज़र सोशल & प्रिंट मीडिया न्यूज़ नेटवर्क) शिवेश शुक्ला एक प्रतिबद्ध और अनुभवी पत्रकार हैं, जो पत्रकारिता में 10 वर्षों की दक्षता रखते हैं। बीते 5 वर्षों से 'जिला नज़र' में मंडल ब्यूरो चीफ पद पर कार्यरत हैं, वे निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ जनसरोकार से जुड़ी खबरों की मुखर आवाज बने हुए हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version