आगरा। उत्तर प्रदेश योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन की एक बैठक केंद्रीय हिंदी संस्थान के पास समागार पर संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से डॉक्टर अनिल कुमार पटेल को उत्तर प्रदेश योग स्पोर्ट्स एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। उनके अतिरिक्त आगरा के ही श्री राकेश कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना गया जो के श्री आनंद कुमार सक्सेना के महासचिव बनने पर रिक्त चल रहा था ।

इस अवसर पर श्री पटेल ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद दिया और विश्वास दिलाया के वह संगठन के बेहतरी के लिए कुछ अच्छे प्रयास करेंगे जिसका लाभ खिलाड़ियों के साथ-साथ आयोजकों को भी प्राप्त होगा और जल्दी ही योग स्पोर्ट्स की दसवीं प्रांतीय प्रतियोगिता का आयोजन कराएंगे ।

यह चयन प्रक्रिया फेडरेशन के महासचिव डॉक्टर वी.पी.सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। इस अवसर पर संगठन के विभिन्न जिलों से पधारे निम्न सदस्य उपस्थित रहे- श्री सी.एन.पांडे, धर्मदेव सिंह भाटी, ए.के. सक्सेना, राकेश गुप्ता, शंकरदेव तिवारी, रुपेश अग्रवाल, डॉक्टर मुकेश राय, देवेंद्र सिंह, शनि प्रताप वर्मा, योगेंद्र चौधरी, विमल सक्सेना, कृष्ण अवतार गुप्ता, डॉक्टर मनोज कुमार आदि।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version