फतेहपुर सीकरी/आगरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार प्रातः श्री राम चैरिटेबल ब्लड बैंक की तरफ पीएम मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाडे कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तदान शिविर के आयोजन किया।

रक्तदान कर शिविर की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र फौजदार ,मंडल अध्यक्ष ओमकान्त डागुर,बिलसन, सीएचसी प्रभारी डॉ.राजकमल सिंह  बैंक के निदेशक डॉ सोनू दीक्षित ने संयुक्त रूप से की। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुषों ने रक्तदान किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि जितेंद्र फौजदार ने कहा कि आपकी रक्त की एक बूंद रोगी को जीवन दे सकती है इसलिए जीवन में रक्तदान अवश्य करें । इस दौरान प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्ता अजय रंगीला, डॉ. सोनू दीक्षित, डॉ पियूष अग्रवाल, प्रधान गिरीश कुशवाह, भूपेन्द्र जादौन, प्रधान चंद्रशेखर लोधी, अनेक बघेल, हनी गोयल व समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर
Exit mobile version