फतेहाबाद/आगरा।    थाना डौकी क्षेत्र के एक गांव से गत 11 मई।को  नाबालिग किशोरी को बहला- फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष डौकी योगेश कुमार के मुताबिक गत 11 मई की रात को डौकी थाना क्षेत्र के गांव से एक युवक नाबालिग किशोरी को भगा ले गया। किशोरी के पिता के मुताबिक किशोरी अपने साथ सोने चांदी के जेवरात और नगदी भी ले गई ।पीड़ित की तहरीर पर 16 मई को पुलिस ने  रामू पुत्र गोपाली निवासी ग्राम पंछा धनौला कलां थाना निबोहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

मेरी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है तथा मेरी पुत्री अपने साथ सोने की चेन, सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की पायल एक चांदी का कमरबंद करीब 20000 रुपये अपने साथ ले गई है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।  मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी रामू  को नदौता अंडरपास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

_______________

रिपोर्ट 🔹 रिपोर्ट सुशील गुप्ता

error: Content is protected !!
Exit mobile version