मथुरा, 4 जून। मथुरा स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने बड़ी दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कार्यालय के पीछे की जंगला काटकर भीतर प्रवेश किया और दस्तावेजों एवं तिजोरी के साथ छेड़छाड़ की। इस घटना से कार्यालय में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तब हुई, जब अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने देखा कि जंगला टूटा हुआ है और दस्तावेज बिखरे पड़े हैं। यह रजिस्ट्री कार्यालय डीएम ऑफिस के समीप, एसएसपी कार्यालय के सामने और जिला शास्त्र न्यायालय व सिविल चौकी से बिल्कुल सटा हुआ है, जहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है। इसके बावजूद चोरों ने इस घटना को अंजाम देकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दस्तावेजों से छेड़छाड़ पर भू-माफिया का शक
कातिब लक्ष्मण चौधरी ने आशंका जताई है कि यह हरकत किसी भू-माफिया या किसी अधिकारी द्वारा करवाई गई हो सकती है, क्योंकि दस्तावेजों के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कोई व्यक्ति इन दस्तावेजों में फंसा हुआ है और उसी के चलते इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।

कर्मचारियों में आक्रोश, काम का बहिष्कार
कातिब केके चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर हुई इस घटना से सभी कातिब और कर्मचारी नाराज़ हैं। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए दोपहर 2 बजे तक कार्य बहिष्कार की घोषणा की है।

पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी भूषण वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version