फतेहपुर सीकरी/आगरा। विश्व पर्यटन सप्ताह के अवसर पर बुधवार को ऐतिहासिक फतेहपुर सीकरी स्मारक परिसर में पहुंचे देसी–विदेशी पर्यटकों का औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान सर्किल ऑफिसर अजय मीणा ने पर्यटकों को माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया और पर्यटन जागरूकता एवं सांस्कृतिक विरासत संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के कर्मचारी तथा भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकृत मॉन्यूमेंट गाइड रंजीत सोलंकी, इस्माइल खान, फिरोज खान, मेराजुद्दीन, अफसर कुरैशी, साथ ही एसआईएस सिक्योरिटी कमांडर मुकेश यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने पर्यटकों को सुरक्षित, सहज और जानकारीपूर्ण भ्रमण उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

विश्व पर्यटन सप्ताह के उपलक्ष्य में स्मारक में प्रवेश पूरे दिन निशुल्क रखा गया, जिससे बड़ी संख्या में पर्यटक ऐतिहासिक धरोहरों का अवलोकन करने पहुंचे। पर्यटकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने और भारतीय विरासत को समझने का उत्कृष्ट माध्यम हैं।

🔹 संवाददाता- दिलशाद समीर 

error: Content is protected !!
Exit mobile version