कागारौल/आगरा। प्राथमिक विद्यालय कागारौल प्रथम में दिवाली का पर्व बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी झालरों और दीपों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय हो उठा।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक ने रसोई माताओं को उपहार और बच्चों को मिठाई वितरित भेंट की उपहार व मिठाई पाकर रसोई माता व
बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर अध्यापकों ने बच्चों को पटाखे सावधानीपूर्वक चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिवाली खुशियों, सुख और समृद्धि का पर्व है, इसे आपसी भाईचारे और हर्षोल्लास के साथ मनाएं।

अध्यापकों ने बच्चों को सलाह दी कि पटाखे चलाते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और यदि संभव हो तो घर के बड़े सदस्यों की देखरेख में ही पटाखे चलाएं, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। बच्चों ने दिवाली गीत गाकर और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर उत्सव को यादगार बना दिया।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version