आगरा: थाना खंदौली क्षेत्र के हाथरस मार्ग पर स्थित ग्रीन स्टार कोल्ड स्टोरेज में गुरुवार शाम पुराने लेनदेन के विवाद ने उग्र रूप ले लिया। सादाबाद से आए करीब दो दर्जन युवकों और कोल्ड स्टोरेज में काम कर रहे ठेकेदारों के बीच पहले मारपीट हुई, फिर दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हो गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मजदूर जान बचाकर भागने लगे।

घटना की जानकारी के अनुसार, कमला नगर निवासी मुकेश गुप्ता का पीलीपोखर के पास ग्रीन स्टार कोल्ड स्टोरेज है, जहां आलू की मशीन और थ्रेशर बनाने का काम चल रहा था। शाम करीब 5 बजे सादाबाद से कई गाड़ियों में सवार युवक पहुंचे और ठेकेदार जावेद व अनीश से पुराने लेनदेन को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस गाली-गलौज और मारपीट में बदल गई, जिसके बाद अचानक फायरिंग शुरू हो गई।

इस गोलीबारी में ठेकेदार जावेद और अनीश घायल हो गए। सूचना पर थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। देर रात तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली थी।

थाना प्रभारी के अनुसार, घायल ठेकेदार पहले सादाबाद के किसी कारखाने में काम करते थे और वहां से छोड़ने के बाद लेनदेन का विवाद चल रहा था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और कोल्ड स्टोरेज के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि फायरिंग करने वालों की पहचान हो सके।

क्षेत्र में लगातार बढ़ती अपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version