फतेहपुर सीकरी/आगरा। धनतेरस पर सीकरी के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही लोगों ने सोना–चांदी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और वाहनों की खरीदारी शुरू कर दी। बाजारों में ग्राहकों की भीड़ से मुख्य मार्गों पर दिनभर चहल-पहल बनी रही।

बता दे कि धनतेरस पर परंपरागत रूप कुबेर देव के साथ-साथ धन्वंतरि की पूजा की जाती है। इस अवसर पर लोगों ने घरों और दुकानों की विशेष सजावट की। वहीं, ज्वेलरी शॉप्स, बर्तन, वाहन और मोबाइल दुकानों पर विशेष छूट के साथ आकर्षक ऑफर दिए गए।

स्थानीय पुलिस और प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गईं। ट्रैफिक पुलिस ने प्रमुख बाजारों में वाहन पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था की, ताकि लोगों को असुविधा न हो। लोगों ने आर्थिक समृद्धि की कामना के साथ खरीदारी कर पांचदिवसीय त्योहार की शुरुआत की।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version