खेरागढ़/आगरा। नगर पंचायत खेरागढ़ में “विकसित उत्तर प्रदेश – समर्थ उत्तर प्रदेश 2047” संकल्प कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें नगर के व्यापारियों और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू ने की, जबकि अधिशासी अधिकारी मोहम्मद रज़ा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थ उत्तर प्रदेश के संकल्प को गांव-गांव और कस्बे-कस्बे तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।
अध्यक्ष सुधीर गर्ग गुड्डू ने कहा कि खेरागढ़ को 2047 से पहले ही स्वच्छ, समृद्ध और सुविधाओं से युक्त आदर्श नगर पंचायत बनाना हमारा लक्ष्य है। वहीं ईओ मोहम्मद रज़ा ने नगर में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए जनता से सहयोग और सुझाव मांगे।
नगर के व्यापारियों और समाजसेवियों ने भी एक स्वर में भरोसा दिलाया कि वे नगर की प्रगति के लिए हर संभव योगदान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने हाथ उठाकर विकसित उत्तर प्रदेश – समर्थ उत्तर प्रदेश 2047 के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया।
इस दौरान समस्त सभासद, व्यापारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर